साहेबगंज।
साहेबगंज के बीजेपी नेता दिनेश पटेल की हत्या बीते डेढ़ माह पूर्व 26 अक्टूबर को उनके क्रशर में कर दी गई थी।
पुलिस आरोपी की तलाश में लगी थी. आज पुलिस को बड़ी सफलता मिली। दिनेश पटेल के हत्या मामले में एक नामजद अपराधी बधनु उराव को पुलिस ने जिरवावरी थाना क्षेत्र के छोटा ल्होण्डा पहारिया गाँव से गिरफ्तार किया। उसके पास से एक देसी कट्टा, दो जिंदा गोली और एक मोबाइल फोन बरामद किया है.
इसे भी पढ़ें: भाजपा नेता दिनेश पटेल की गोली मारकर हत्या
वही एसपी हरदीप जनरधानन ने प्रेस वार्ता कर बताया कि दिनेश पटेल की हत्या के बाद पुलिस लगातार अपराधी की तलाश मे छापेमारी कर रही थी. पांच अभियुक्त में एक नामजद अभियुक्त की गिरफ्तारी हुई है और बाकी को जल्द से जल्द पकड़ लिया जाएगा।