जामताड़ा।

बीते रात जामताड़ा के करमाटांड़ थाना क्षेत्र के मोहलीडीह गांव से तीन युवकों के अपहरण का मामला सामने आया है।

परिजनों ने इसकी लिखित शिकायत करमाटांड़ थाना में दी है। जिसमें तीन युवकों के अपहरण किए जाने की शिकायत की गई है। परिजनों के अनुसार घर के मोबाइल पर अपहरणकर्ताओं द्वारा 25 लाख बतौर फिरौती मांग की गई है।
टुनटुन रजवाड़, कुंदन रजवाड़ और नितेश रजवाड़ तीनों आपस में भाई है और तीनो नए निर्माणाधीन मकान में सोने गए हुए थे. रात को अपहरण के बाद इन्ही लोगों के मोबाईल से फिरौती की मांग की गई. परिजनों ने आज देर शाम घटना की सूचना पुलिस को दी है.
युवक के पिता सुधीर ने बताया की सुबह जब निर्माणाधीन मकान में गए तो देखा कि बाहर में दो बांस पडी हुई थी। जिसके सहारे छत पर चढ़कर घर के मुख्य द्वार को खोल कर तीनों का अपहरण किया गया है। पुलिस ने घटना की पुष्टि की है और पुलिस तीनों अपहृत युवकों की सकुशल बरामदगी के लिए छापेमारी कर रही है।