spot_img
spot_img
होमखबररस्सी दुकान में लगी आग,101 नंबर पर नहीं हुआ संपर्क,परेशान रहे लोग

रस्सी दुकान में लगी आग,101 नंबर पर नहीं हुआ संपर्क,परेशान रहे लोग

Reported by: शिव कुमार यादव 

सारठ/देवघर।

सारठ के मलिकडंगाल स्थित एक दुकान में बीते शुक्रवार रात्रि अचानक आग लग जाने से एक लाख से अधिक का सामान जलकर राख हो गया।

वहीं खपडैल मकान रहने के चलते आग तेजी से फैल गया और पुरा घर भी जल गया। बताते चलें कि कचुवाबांक निवासी रामलाल मंडल ने सारठ मलिकडंगाल में भाड़े का मकान लेकर रस्सी का दुकान किया था। रामलाल रात में दुकान बंद करके घर खाना खाने चला गया था। इसी बीच दुकान से धुंआ उठते देख बगल के दुकानदार ने उन्हें सूचना दी। सूचना पर दुकानदार घर से भागे-भागे दुकान पहूंचा, लेकिन तब तक आग काफी फैल चुका था।

हालांकि अगल-बगल के लोगों द्वारा आग बुझाने का काफी प्रयास किया गया और घर के बगल में स्थित सिंचाई कूप में मशीन भी लगाया गया। लेकिन जब तक आग पर काबु पाया जाता पुरा सामान जल कर राख हो गया था। इस बीच कई लोगों ने फायर बिग्रेड के हेल्प लाईन नंबर 101 को भी डायल किया लेकिन नो रिसपोंस ही मिलते रहा। वहीं सूचना पाकर सारठ पुलिस भी पहूंची थी। 

40 साल से कर रहा है रस्सी का व्यवसाय:

रामलाल मंडल पिछले 40 वर्ष से रस्सी का व्यवसाय कर रहा है. वहीं प्रखंड क्षेत्र में लगने वाले साप्ताहिक हाटों में रस्सी से बने विभिन्न तरह के सामान, झाडु, ढीबरी, कचिया आदि की बिक्री करता है और सारठ में दुकान भी रखा है। रामलाल ने बताया कि 25 क्विंटल रस्सी, पांच सौ पीस धान काटने का कचियां, एक क्विंटल कुरथी, झाडु, ढीबरी आदि सामान भी आग में जल कर राख हो गया। वहीं कुछ नगदी भी जल गया। रामलाल के अनुसार एक लाख से अधिक का सामान जलकर राख हो गया। वहीं घर भी पुरी तरह जल गया। कहा कि उनके परिवार की गाड़ी इसी व्यवसाय से चलती थी। अब उनके समक्ष भारी परेशानी उत्पन्न हो गई है। बताया कि दुकान में अगरबती जलाकर घर गये थे। शायद उसी से दुकान में आग लग गई। पीडित ने कृषि मंत्री रंधीर सिंह को घटना की सूचना देकर सहयोग करने की अपील की है। वहीं अंचलाधिकारी को आवेदन देकर क्षति पुर्ति की मांग की है। 

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Floating Button Get News Updates On WhatsApp
Don`t copy text!