पाकुड़।
पाकुड़ जिले के पाकुड़िया थाना अंतर्गत बन्नाग्राम के बुलाडाल टोला के समीप एक तालाब से 34 वर्षीय युवक का शव पुलिस ने बरामद किया है। मृतक का पहचान की राधानगर निवासी बाबूराम सोरेन के रूप में किया गया है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मृत्तक दो दिन पूर्व घर से निकला था। परिजनों ने काफी खोजबीन किया था, परन्तु युवक का कोई पता नही चल पाया । शनिवार को जब मृत्तक के बड़े भाई राजेश सोरेन खेत जा रहा था। इसी दौरान तालाब किनारे एक व्यक्ति का शव देखा। शव के करीब पहुंचने पर पता चला कि यह उसके छोटे भाई बाबुराम सोरेन है । बाबुराम का मानसिक संतुलन ठीक नही था।
उन्होंने घटना की सूचना पाकुड़िया पुलिस को दी। थाना प्रभारी डीपी लोहरा दल बल के साथ तालाब के समीप पहुंच कर शव को कब्जे में ले लिया है । थाना प्रभारी धनपति लोहरा ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए पाकुड़ भेजा जाऐगा। केस दर्ज करने की प्रकिया जारी है।