धनबाद।
पुटकी और धनसार थाना क्षेत्र में पिछले दिनों छठ पूजा के दरम्यान घटित चोरी कांड का धनबाद पुलिस ने उद्भेदन कर लिया है।
सिटी एसपी के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम तीन आरोपियों को चोरी के सामानों के साथ पकड़ा। पकडे गये आरोपियों में दुल्हन ज्वेलरी शॉप का मालिक कुंज बिहारी भी शामिल है। हीरापुर हटिया में इसकी दुकान है। पकडे गये अन्य दो आरोपियों में कुंदन कुमार वर्मा बिट्टू सिंह शामिल है। कुंदन केंदुआडीह एवं बिट्टू भिस्तिपाड़ा का रहने वाला है। सिटी एसपी अपने कार्यालय में प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए उक्त जानकारी दी।
सिटी एसपी ने किया खुलासा :
सिटी एसपी ने बताया कि सोमवार की शाम रेलवे स्टेशन के समीप मंदिर के पास कुंदन वर्मा के होने की गुप्त सूचना पुलिस को मिली थी। पुलिस मौके पर पहुँचकर कुंदन को हिरासत में लिया। कुंदन के निशानदेही पर बिट्टू को उसके भिस्तिपाड़ा आवास से गिरफ़्तार किया गया। दोनों से पूछताछ में दुल्हन जेवलर्स दुकान के संचालक का नाम चोरी की वारदातों में शामिल होने की बात सामने आयी। पुलिस त्वरित कार्रवाई करते हुए ज्वेलरी शॉप के मालिक को भी हिरासत में ले लिया।
उन्होंने बताया कि कुंज बिहारी चोरी का सोना और चांदी अपने यहाँ खपाने का काम करते थे। उपरोक्त दोनों ने चोरी की घटना से प्राप्त सोना को कुंज बिहारी अपने यहाँ गलाकर 40 ग्राम का बल्क तैयार किया था। इसके अलावे नकद राशि भी कुंज बिहारी से बरामद हुई है।