Reported by: फलक शमीम
हज़ारीबाग।
हजारीबाग नगर निगम क्षेत्र में अब बिना टैक्स के होडिंग और बैनर लगाने वालों की खैर नहीं है.
नियमावली के तहत बगैर टैक्स जमा किये जितने भी लोग होडिंग-बैनर लगाकर रखे हुए हैं उन्हें तत्काल 3 दिन के अंदर होडिंग और बैनर हटा लेने का आदेश जारी किया गया है. वहीं नगर निगम के कर्मियों के द्वारा वैसे बैनरों और पोस्टरों को हटाया भी जा रहा है ।
बता दें कि आने वाले समय में कोई भी व्यक्ति अपना पोस्टर और बैनर तब तक नहीं लगा सकता है, जब तक कि वह निगम कार्यालय से परमिशन एवं उसका टैक्स जमा न कर दे। आदेश की अवहेलना करने वालों पर कार्रवाई की भी संभावना दिख रही है. ऐसे में नगर निगम की यह पहल रेवेन्यू बढ़ाने की बड़ी कवायद नजर आ रही हैl