गिरिडीह।
गिरिडीह में पारा शिक्षक अब आर-पार की लड़ाई के मूड में है. पिछले कई दिनों से राज्य भर में आंदोलन कर रहे पारा शिक्षकों ने शनिवार दोपहर को नगर निगम के क्षेत्र में पुल शिलान्यास कार्यक्रम में जमकर हंगामा किया.
दरअसल, पारा शिक्षकों ने स्थानीय बीजेपी साांसद रविन्द्र पांडेय और विधायक निर्भय कुमारशाहबादी के कार्यक्रम में सरकार के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी. नारेबाजी करते हुए भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ पारा शिक्षकों की कहासुनी भी हुई. इसके बाद पारा शिक्षक कार्यक्रम स्थल पर ही धरने पर बैठ गए.
आपको बता दें कि शहर के उसरी नदी पर बनने वाले पुल की आधारशिला रखने सांसद और विधायक गए थे. सांसद और विधायक जैसे ही मंच पर आसीन हुए तभी दर्जन भर की संख्या में पारा शिक्षक सभा स्थल के नजदीक पहुंचे और सरकार विरोधी नारेबाजी शुरू कर दिया. पारा शिक्षकों का कहना था कि राज्य सरकार हमपर जुल्म कर रही है और भाजपा के सांसद-विधायक चुप्पी साधे बैठे हैं.