देवघर।

देवघर में अपराधियों के हौसले दिन-ब-दिन बढ़ते ही जा रहे हैं. लगातार बडी घटनाओं को अपराधी अंजाम देने में सफल हो रहे हैं.

ताजा घटनाक्रम शुक्रवार शाम की है. जब सरेशाम बजरंगी चैक के पास स्थित सैमसंग के शो-रूम में अपराधियों ने धावा बोला. बताया जा रहा है कि स्कूटी और बाइक पर सवार चार से पांच की संख्या में आये नकाबपोशों ने पहले हथियार के बल पर शो-रूम में मौजूद सभी कर्मी और ग्राहकों को एक रूम में बंद कर दिया और शो में लगे डेमो मोबाईल और ग्राहकों के मोबाईल लेकर फरार हो गये. जाते-जाते अपराधियों ने एक फायरिंग भी की.
वहीं, एक ग्राहक के साथ मारपीट भी की. लूटे गये मोबाईलों की कीमत 2 से 2.5 लाख के बीच आंकी जा रही है. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही सदलबल एसडीपीओ मौके पर पहुंचे और जांच-पड़ताल की. दुकान व आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को पुलिस खंगाल रही है. एसडीपीओ ने कहा कि जल्द ही सभी लुटेरे पुलिस की गिरफ्त में होंगे.
हालांकि, आये दिन देवघर शहर में हो रही इस तरह की घटना से अब शहरवासी पुलिसिया कार्यशैली पर सवाल उठाने लगे हैं.