spot_img
spot_img

सदर अस्पताल देवघर में जल्द होगा कैफेटेरिया का निर्माण, सांसद ने किया शिलान्यास

Reported by: राजकुमार 

देवघर।

देवघर सदर अस्पताल में आने वाले मरीजों के परिजनों की परेशानियों को देखते हुए अस्पताल परिसर में कैफेटेरिया का निर्माण कराया जायेगा।जिसका शिलान्यास सांसद डाॅ0 निशिकांत दुबे द्वारा किया गया.

 कैफेटेरिया का निर्माण सांसद निधि से राष्ट्रीय ग्रामीण नियोजन कार्यक्रम देवघर द्वारा 15 लाख की लागत से कराया जायेगा. गोड्डा लोकसभा सांसद डाॅ0 निशिकान्त दुबे ने बताया कि यहां जो बीमार लोग आते हैं और उनके साथ जो परिजन आते हैं. उनके लिए चाय, काॅफी नाश्ता या बैठने की समस्या हो रही थी. जो कि इस अस्पताल की सबसे बड़ी समस्या थी. इसके लिए सांसद निधि दिया गया है. यहां कैफेटेरिया दो महीने में बनकर तैयार हो जाएगा.

सांसद ने कहा कि यह एक्सपेरिमेंट अगर सक्सेसफुल हो गया तो कृषि काॅलेज देवघर, कृषि काॅलेज गोड्डा, और गोड्डा के अस्पताल में कैफेटेरिया का निर्माण कराया जाएगा. जिससे आम लोगों को सुविधा होगी.

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Don`t copy text!