Reported by: बिपिन कुमार
धनबाद।
बीजेपी महिला नेत्री द्वारा बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो पर लगाये गए संगीन आरोप पर विधायक ने इसे एक राजनीतिक साजिश करार दिया है और आरोप लगाने वाली नेत्री पर ही पार्लर की आड़ में गलत धंधे में संलिप्त होने सहित गिरिडीह भाजपा सांसद सहित विरोधियों के इशारे पर उन्हें फंसाये जाने का आरोप लगाया है।
भाजपा सांसद पर आरोप:
बीजेपी नेत्री द्वारा लगाए गए आरोपो के बाद आज धनबाद सर्किट हाउस में एक प्रेस वार्ता में ढुल्लू महतो पत्रकारों से बात कर रहे थे। उन्होंने कहा कि अगर इन आरोपों में एक प्रतिशत भी सत्यता हुई तो वो फांसी की सजा के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि यह सब गिरिडीह सांसद रविन्द्र पांडेय के इशारे पर रची गयी साजिश है. जिसमे कांग्रेस की नेता भी साथ मिले हुए है। उन्होंने कहा है कि जनता से बड़ा कोई जांच एजेंसी नही है. आरोपों की जांच किसी भी जांच एजेंसी से कराने को तैयार है। उन्होंने बताया की अगर महिला नेत्री और सांसद रविन्द्र पांडेय का कॉल डिटेल निकाला जाए तो मामला बिल्कुल साफ हो जाएगा।
क्या है मामला:
धनबाद भाजपा की ही एक महिला कार्यकर्ता ने अपने ही पार्टी के विधायक ढुल्लू महतो पर गंभीर और सनसनीखेज आरोपो की झड़ी लगा दी, जिसके बाद बाघमारा की राजनीति में गर्माहट साफ-साफ महसूस की जाने लगी है।