spot_img
spot_img

छड़ समेत गायब ट्रक बरामद, चार गिरफ्तार, देवघर जाने के क्रम में हुयी थी वारदात 

Reported by: आशुतोष श्रीवास्तव 

गिरिडीह।

गिरिडीह के एक टीएमटी सरिया फैक्ट्री से 20 टन छड़ लेकर देवघर की ओर जाने के क्रम में गायब हुए ट्रक को पुलिस ने बरामद कर लिया।

एसपी सुरेंद्र कुमार के सूचना पर सदर एसडीपीओ जितवाहन उरांव और बेंगाबाद थाना प्रभारी की संयुक्त टीम ने यह सफलता पायी है. मामले में चार शातिर अपराधियों की गिरफ़्तारी भी हुई है. सभी की गिरफ़्तारी धनबाद जिले से हुई है.

एसडीपीओ जितवाहन उरांव ने एक प्रेसवार्ता आयोजित कर बताया कि गिरफ्तार सभी अपराधी ट्रक को रास्ते से गायब करते है. इस गिरोह में शामिल अपराधियों ने अब तक कई वारदात को अंजाम दे चुके है. उन्होंने बताया कि बीते 16 नवंबर को देवघर के लिए गिरिडीह से एक ट्रक निकला था ,तभी बेंगाबाद के आगे चपुवाडीह के पास अपराधी ने ट्रक को ओवरटेक कर ट्रक को रोकवाया और ट्रक को गांडेय-अहिल्यापुर के रास्ते धनबाद ले गया. एसपी सुरेंद्र कुमार झा के मजबूत सुचना से अपराधियों की निशानदेही हुई और टीम बनाकर ट्रक को बरामद करते हुए चार अपराधियों को गिरफ्तार किया गया. सभी अपराधियों ने अपना अपराध कबुल कर लिया है. 

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Don`t copy text!