spot_img

हज़ारीबाग की बेटी ‘नील अंजना’ सौंदर्य प्रतियोगिता में शामिल होने पहुंची चीन

Aaj Ka Rashifal: आज 03 जून, 2023, को कैसा रहेगा आपका दिन

Reported by: फलक शमीम 

हज़ारीबाग।

हज़ारीबाग की बेटी नील अंजना सौंदर्य प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए चीन के शंघाई शहर पहुंची हैं।

बता दें कि हज़ारीबाग शहर के कटकमदाग प्रखंड के कूद की रहने वाली नीला अंजना लगातार सुर्खियों में रही है. कई ख़िताब उन्होंने अपने नाम किया है । वर्ष 2017 में नील अंजना डेलीउड द्वारा आयोजित मिस इंडिया के फाइनलिस्ट भी बनी थी, जिसके बाद उसे स्टेट टॉपर के ताज से भी नवाज़ा गया था।

फिलहाल नील अंजना मिस एशिया अवार्ड एंड ब्यूटी पेजेंट 2018 के लिए चुनी गई है। 15 नवंबर से 25 नवंबर तक होने वाले इस प्रतियोगिता में शामिल होने वह शंघाई चीन गयी हुई हैं। नील अंजना को बचपन से ही ब्यूटी , फैशन और फ़िल्म क्षेत्र में जाने का शौक था. जिसमे घर वालो ने हमेशा साथ दिया।

अंजना के पिता मनोज़ भारती सिमा सुरक्षा बल राजस्थान में कार्यरत है. वही माता अर्चना देवी गृहणी है , पिता घर से दूर रहने के बावजूद अपनी बिटिया का भरपूर साथ देते है । बताते चले कि नील अंजना ने कई शॉर्ट फ़िल्म्स भी किए है।

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Don`t copy text!