गिरिडीह।
बालू माफियाओं पर प्रशासन ने अपना नकेल कसना शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में शनिवार को प्रशासनिक अधिकारियों की टीम ने शहर के दो बालू घाटों में कार्रवाई करते हुये तीन बालू लदे ट्रैक्टर को कब्जे में ले लिया।
मौके पर दो चालकों को भी हिरासत में ले लिया गया। जबकि दो ट्रैक्टर चालक फरार हो गया। बताया गया कि डीसी के निर्देश पर सदर एसडीएम राजेश प्रजापति, सदर सीओ धीरज ठाकुर व जिला खनन पदाधिकारी सुजित नायक आदि दल बल के साथ बालू घाटों पर पहुँचे और कार्रवाई को अंजाम दिया।
छापेमारी की शुरुआत शहर के जयप्रकाश नगर स्थित दीनदयाल घाट से की गई। जहां अधिकारियों को बालू घाट में एक साथ दो बालू लदा ट्रैक्टर दिखा। नगर थाना के जवानों ने नदी में ही दोनों ट्रेक्टरों को जब्त कर लिया। इसके साथ ही बालू लोड कर घाट से वापस लौटते एक अन्य ट्रैक्टर को भी जब्त कर थाने को सौंप दिया गया।
इस बावत बताया गया कि जब्त किए गए सभी ट्रैक्टर बगैर नंबर के है। लिहाजा, हिरासत में लिए गए ट्रैक्टर चालकों से पूछताछ कर डीएमओ के आवेदन पर केस दर्ज करने की तैयारी की जा रही थी।आगे विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।