धनबाद।
धनबाद बीजेपी के मंडल अध्यक्ष के बेटे द्वारा सरायढेला पुलिस की महिला एएसआई ममता कुमारी को गोली मारने की धमकी देना महंगा पड़ गया. वही इस मामले में मनईटांड़ के रहने वाले बीजेपी नेता के पुत्र को छुड़ाने को लेकर सरायढेला थाना में जमकर ड्रामा हुआ।
ड्यूटी पर नहीं थी तैनात एएसआई और छोड़ा जा रहा था आरोपी को:
वही आज जब ड्यूटी पर एएसआई तैनात नहीं थी. उसी दौरान थाने में दोनों आरोपी को पीआर बॉन्ड पर छोड़ने की तैयारी हो रही थी. उसी दौरान एएसआई थाना पहुंची और जब देखा की आरोपी को छोड़ा जा रहा है तो गुस्से में ममता कुमारी ने पीआर बॉन्ड को फाड़ दिया और दोनों आरोपी पर FIR दर्ज करने की बात कह कर छोड़ने से इंकार किया।
एएसआई ने कहा-नौकरी छोड़ देंगे, मगर दोनों को नहीं छोड़ेगे:
वही, एएसआई ममता कुमारी ने बताया कि वाहन जांच के दौरान जब रोका गया तो हमसे उलझते हुए दोनों ने गोली मारने की बात कही. जिसके बात मैने दोनों को थाना लाया। आज एफआईआर कर जेल भेजेंगे, चाहे विभाग मुझे लाइन क्लोज कर दे मैं पीछे नहीं हटूगी।