spot_img
spot_img

18 नवम्बर को पंडा धर्मरक्षिणी सभा चुनाव, रहेंगे सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम


देवघर। 

देवघर, पुलिस अधीक्षक नरेन्द्र कुमार सिंह द्वारा प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया।

इस दौरान उन्होंने सभी मीडिया बंधुओं को संबोधित करते हुए बतलाया कि आगामी 18 नवम्बर को होने वाले पंडा धर्मरक्षिणी सभा चुनाव को शांति पूर्ण माहौल में सम्पन्न कराने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह से तैयार है। चुनाव के मद्देनजर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गये हैं। शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव कराने के लिए 200 पुलिस बलों की नियुक्ति की गयी है, ताकि भयमुक्त व निष्पक्ष माहौल में चुनाव सम्पन्न कराया जा सके।

उन्होंने आगे कहा कि यह चुनाव प्रत्येक पांच वर्ष पर होता है एवं पंडा समाज के लोग हीं इसमे अपना मतदान करते हैं। आगामी 18 नवम्बर को सुबह 7ः30 बजे से मतदान प्रारंभ होगा एवं उसी दिन शाम में मतगणना की जायेगी।

इसके अलावे उन्होंने कहा कि शहर में चुनाव के मद्देनजर ट्रैफिक व्यवस्था पर भी विशेष नजर रखी जायेगी और बड़े वाहनों के प्रवेश पर पूर्णतः रोक लगा दी जायेगी। ताकि विधि व्यवस्था संधारण में किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न न हो।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles

Don`t copy text!