Reported by: मनीष सिंह
देवघर।
देवघर के राम मंदिर रोड में उस वक़्त अफरा-तफरा का माहौल हो गया जब एक कबाड़ी के दूकान में भीषण आग लग गयी।
झौसागढ़ी स्थित सदर अस्पताल के नज़दीक एक कबाड़ी खाना में अचानक आग लग गयी. आग इतनी भीषण थी कि दूर से ही गुबार देखे जा रहे थे. आग की तेज़ लपटें देख स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी. सूचना मिलते ही दो दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची। और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।
कबाड़ी दूकान विनोद चौहान का है। आग लगने के कारणों का स्पष्ट खुलासा नहीं हो पाया है। आग में हज़ारों के समान जलकर ख़ाक हो गए।