spot_img

रांची जा रहे पारा शिक्षकों को मधुपुर पुलिस ने लिया हिरासत में

Reported by: एजाज़ अहमद 

मधुपुर/देवघर।

वर्षों से स्थायीकरण की मांगों को लेकर झारखंड के पारा शिक्षक आंदोलन करते आ रहे। 

अल्प मानदेय में काम करने को मजबुर पारा शिक्षक समान कार्य समान वेतन की मांग की लड़ाई को लेकर 15 नवम्बर को रांची की प्रस्थान कर रहें थे. ट्रेन के रास्ते जाने वाले दर्जर्नों पारा शिक्षकों को मधुपुर पुलिस ने स्टेशन रोड और अन्य इलाको से हिरासत में लिया है. इनमें प्रखंड अध्यक्ष गौतम कुमार सिंह के अलावा 20  से 25 पारा शिक्षकों को इंस्पेक्टर इंचार्ज श्याम किशोर महतो के नेतृत्व में मधुपुर थाना लाया गया. 

पारा शिक्षक

बताया जाता है कि प्रदेश में करीब 67 हजार पारा शिक्षको की भीड़ झारखंड स्थापना दिवस पर रांची में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत सूबे के मुख्यमंत्री रघुवर दास के समक्ष अपनी मांगों को लेकर आवाज बुलंद करेंगे.

सूत्रों की माने तों देवघर जिला से 60 फीसद पारा शिक्षक रांची की ओर प्रस्थान कर चूके है. मौके पर पारा शिक्षक नेता गोतम कुमार ने बताया कि सरकार शिक्षकों के साथ दमनात्क कार्रवाई कर रही. झारखंड स्थापना दिवस पर अगर सरकार उनकी मांगों के समर्थन में घोषणा करती है तो पारा जिंदाबाद की नारा लगेगी, अन्यथा आंदोलन तेज़ होगा। 

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Don`t copy text!