spot_img
spot_img

पाकुड़: धूमधाम से मना झारखण्ड राज्य स्थापना दिवस

Reported by: जयदेव कुमार 

पाकुड़।

पाकुड़ में झारखण्ड राज्य स्थापना दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया. राज्य स्थापना दिवस समारोह का उद्घाटन डीसी दिलीप कुमार झा ने किया। स्थापना दिवस के अवसर पर जिले में कई कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।

बाज़ार समिति प्रांगण में आयोजित स्थापना दिवस कार्यक्रम में मत्स्य, कृषि, शिक्षा, स्वास्थ,जेएसएलपीएस सहित कई सरकारी विभाग और एनजीओ के तरफ से कई स्टोल लगाए गए. कार्यक्रम में कस्तूरबा आवासीय विद्यालय की छात्राओं के द्वारा नृत्य भी प्रस्तुत किया गया. स्थापना दिवस सामारोह के अवसर पर 2410 स्वंय सहायता समूह के बीच लगभग 7 करोड़ रुपये की परिसंपति का वितरण किया गया. साथ ही कृषि विभाग की ओर से 7 किसान को पंप सेट ,12 लाभुको को मृद्रा स्वास्थ कार्ड, 1100 महिला लाभुको को प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत गैस –चूल्हा, 28 लाभुको को वेद व्यास योजना के तहत आवास, 160 युवाओं को बाल श्रमिक परियोजना में नियुक्ति पत्र ,एक शिक्षा विभाग में ,12 जल सहियाओ को साडी वितरण ,समेत अन्य सामान का  वितरण किया गया.

इसके अलावे 40 करोड़ रूपये से बनकर तैयार विभिन्न सड़को का उद्घाटन किया गया. साथ ही करोडो रूपये का लागत से बनने वाली सॉलिड बेस्ट मैनेजमेंट सिस्टम का शिलान्यास भी हुआ.

कार्यक्रम के दौरान डीसी दिलीप कुमार झा सहित तमाम पदाधिकारियो ने बारी-बारी से स्टाल का निरिक्षण किया। मौके पर डीसी दिलीप कुमार झा ने कहा कि पाकुड़ जिला को विकास की जरुरत है और हमलोग सब मिलकर पाकुड़ जिला को पुरे देश में आदर्श जिला बनाएंगे। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles

Don`t copy text!