हज़ारीबाग।

झारखंड प्रदेश के स्थापना का 19वां वर्षगांठ आज भव्य समारोह के रूप में हजारीबाग के नगर भवन में मनाया गया. इस मौके पर सूबे के कृषि मंत्री रणधीर सिंह हज़ारीबाग पधारे।

स्थापना दिवस समारोह में हजारीबाग के गणमान्यों के अलावा लगभग सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में मुख्य रूप से अपने भाषण के दौरान कृषि मंत्री ने कहा कि झारखंड विश्व पटल पर कृषि में अपनी क्षमता दर्शाने का क्षमता रखता है.
हालांकि सुबे के मुखिया रघुवर दास के निर्देश के अनुसार हजारीबाग समेत कई क्षेत्रों में व्यापक पैमाने पर कृषि को बढ़ावा देने के उद्देश्य से कई कार्य कराए गए हैं परंतु अभी भी काफी कार्य होने बाकी हैं. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में लक्ष्य रखा गया है और उसे जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा। स्थापना दिवस कार्यक्रम की भव्यता ऐसी थी कि हजारीबाग के लोग कार्यक्रम की भूरी-भूरी प्रशंसा कर रहे हैं।
वहीं, स्थापना दिवस पर झारखण्ड के तीन जिले देवघर,हजारीबाग और लोहरदगा को पूर्ण रुप से विद्युतिकृत घोषित किया गया.