spot_img
spot_img

14 मोबाइल के साथ पांच साइबर अपराधी गिरफ्तार, सभी बैंक अधिकारी बन करते थे ठगी


पालोजोरी/देवघर।

पालोजोरी थाना पुलिस ने पांच साइबर अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता पायी है. सभी को थाना क्षेत्र के कांकी परासनी से गिरफ्तार किया गया है.

गिरफ्तार किये गए अपराधियों के पास से 14 मोबाइल, 11एटीएम, 20 सिम कार्ड, 1 लैपटाॅप, 1 ड्यूक कम्पनी की बाइक, 1 अपाचे बाइक, 2 पावर बैंक, 2 पेनड्राइव और 65790 रूपये भी जब्त किया गया है.

सभी पर आरोप है कि ये बैंक अधिकारी बनकर लोगों को फोन कर ठगी किया करते थे. गिरफ्तार किए गए अपराधी में निसार अंसारी,वसीम अंसारी,अशरफ अंसारी,मोइन अंसारी और नसीम अंसारी शामिल हैं.

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Don`t copy text!