Reported by:आशुतोष श्रीवास्तव
गिरिडीह।
लोक आस्था का महा पर्व के दिन छठ घाट में विस्फोटक की चपेट में आकर एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया.
बताया जा रहा है कि सरिया के राय तलाब में छठ पर्व को लेकर साफ-सफाई का कार्य स्थानीय लोगो द्वारा किया जा रहा था. तभी छठ घाट के किनारे पड़े लावारिस बैग को जब 12 वर्षीय सूरज ने छूआ तो वह विस्फोट हो गया. यह घटना सरिया थाना क्षेत्र की है. इस विस्फोट से सूरज का दाहिना हाथ गम्भीर रूप से घायल हो गया है.
घायल बच्चा को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सकों ने गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची सरिया पुलिस जांच में जुट गई है. वहीं इस विस्फोटक के बारे में लोगों से पूछताछ कर रही है.