spot_img
spot_img
होमखबरJMM के विरोध पर MP निशिकांत का पलटवार, कहा-हरे नहीं गुरूजी को...

JMM के विरोध पर MP निशिकांत का पलटवार, कहा-हरे नहीं गुरूजी को दिखाएं काले झंडे

[Edited by: शबिस्ता आज़ाद ]

दुमका।

उपराजधानी दुमका को एक बड़ा सौगात मिला। दुमका से होकर लम्बी दूरी की ट्रेन आज से चलनी शुरू हो गयी। काफी लम्बे समय से दुमका जनता की मांग थी कि दुमका रेलवे से वेस्ट बंगाल और बिहार के साथ जोड़ा जाय। ऐसे में आज से कविगुरु एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन हावड़ा से भागलपुर भाया दुमका की शुरुआत हो गई।

विरोध

राजनीति अखाड़ा में तब्दील हुआ उद्घाटन समारोह: 

कवि गुरु एक्सप्रेस रेल शुरू होने पर दुमका रेलवे स्टेशन पर रेलवे बिभाग की ओर से भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे बीजेपी के पूर्व केंद्रीय मंत्री सह भाजपा प्रवक्ता शहनवाज हुसैन, झारखण्ड की समाज कल्याण मंत्री लुईस मरांडी और गोड्डा के सांसद डॉ. निशिकांत दुबे कविगुरु एक्सप्रेस ट्रेन को हरी दिखाने पहुंचे थे। लेकिन इसके पहले दुमका के सांसद शिबू सोरेन उर्फ़ गुरु जी को रेलवे विभाग के द्वारा निमंत्रण नहीं देने के कारन जेएमएम के सैकड़ों कार्यकर्त्ता कार्यक्रम स्थल रेलवे स्टेशन पहुंचकर विरोध करना शुरू कर दिए। रेलवे स्टेशन में आयोजित कार्यक्रम पूरी तरह राजनीती अखाड़ा में तब्दील हो गया। आरोप-प्रत्यारोप का भाषण शुरू हो गया। बीजेपी के नेता भी विरोध को बर्दास्त नहीं कर सके और जेएमएम पर जम कर मंच से ही निशाना साधा।

गुरूजी को दिखाना चाहिए काला झंडा: निशिकांत

गोड्डा के सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि किस बात का आंदोलन, किस बात का झंडा दिखाना। हम 10 साल से सांसद है गुरूजी ने एक भी दिन संसद में क्षेत्र की जनता के लिए सवाल नहीं उठाया है। अगर वे सवाल उठाये है तो मैं राजनीती से सन्यास ले लूंगा। जेएमएम कार्यकर्ताओं को मंच से सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि झंडा तो गुरूजी को दिखाना चाहिए, वह भी हरा नहीं काला झंडा दिखाना चाहिए था। 

संथाल परगना की जनता अब भटकने वाली नहीं: लुईस मरांडी

समाज कल्याण मंत्री लुईस मरांडी ने जेएमएम पर निशाना साधते हुए कहा कि जो लोग पीछे से झंडा लहरा रहे है. उनके ही सांसद 35 साल से यहाँ सांसद के कुर्सी पर काबिज है. आज वे बताये जो रेल दुमका में आया है उनका कितना योगदान रहा है. संथाल परगना की जनता अब कोई मुर्ख नहीं रही, वे किसी के बरगलाने से भटकने वाले नहीं है. विकास को यहाँ की जनता पहचान चुके है. चिल्लाने से कुछ नहीं होगा। समय आएगा तो यहाँ की जनता जवाब देगी। बीजेपी वोट की राजनीती नहीं करती है. बल्कि विकास की राजनीति करती है और अब संथाल परगना से विकास की गाड़ी बढ़ चुकी है किसी के चाहने और नहीं चाहने से अब रुक नहीं सकती। 

बीजेपी प्रवक्ता शहनवाज हुसैन ने भी ली चुटकी: 

वहीँ बीजेपी प्रवक्ता शहनवाज हुसैन ने अपने अंदाज में विपक्ष के जेएमएम पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जिनकी सत्ता है उनके कार्यकर्ता है और जो पुराने टीम के कार्यकर्त्ता है वह भी यहाँ मौजूद है। विकास के कार्य में बाधा डाल कर कुछ नहीं होता है। उन्होंने कहा कि यही हरे झंडे वालों ने हमारे सांसद कार्यकाल में भागलपुर में डीआरएम कार्यालय का उद्घाटन का समय निर्धारण कर दिया था और हमें नहीं बुलाया था। माननीय लालू यादव थे और आजकल वह झारखण्ड में ही रह रहे है. उन्होंने कहा कि अगर कुछ अच्छा काम हो और उसमे चार चाँद तब लगता है जब केसरिया वाले भी आ गए और हरे वाले भी आ गए। 

जेएमएम ने किया शिबू सोरेन को न बुलाये जाने का विरोध: 

वहीँ विरोध कर रहे जेएमएम के कार्यकर्ताओं ने कहा कि कुछ दिन पूर्व दिल्ली की सरकार ने जब वहां के सांसद मनोज तिवारी को निमंत्रण नहीं दिया तो मारा पीटी पर उतारू हो गए। दुमका में कर्यक्रम होगा और गोड्डा के सांसद को बुलाया जायेगा और दुमका के सांसद को निमंत्रण भी नहीं। जिसका हमलोग विरोध करते हैं. 

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Floating Button Get News Updates On WhatsApp
Don`t copy text!