Reported by: बीपीन कुमार
धनबाद।
सरायढेला थाना क्षेत्र अंतर्गत बिग बाजार के पीछे राजा तालाब की सफाई के दौरान आज बोरे में बंधा एक युवक का शव मिला.
शव मिलने की सूचना पूरे इलाके में सनसनी फैल गई और आसपास लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई.
शव को बोरे के अंदर बांधकर तालाब में काफी दिनों पहले फेंका गया था. शव को देखने से ऐसा प्रतीत होता है कि लगभग 15-20 दिन पहले ही शव को यहां पर फेंका गया है. शव के ऊपर कीड़े पड़े हुए हैं और शव सड़ चुका है.
घटना की सूचना पाकर सरायढेला थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्ज़े में लेकर जांच में जुट गई है।