spot_img
spot_img

देवघर: दामाद ने की सास की निर्मम हत्या, गिरफ्तार

Reported by: शिव कुमार यादव 

देवघर/सारठ।

बीते मंगलवार की रात को सारठ थाना क्षेत्र के उबिया गांव में एक दामाद ने अपने ही सास असीरन बीबी को सोये हुये अवस्था में कुल्हाड़ी व चाकु से मारकर निर्मम हत्या कर दी। वहीं हो- हल्ला करने पर अपनी पत्नी खुशबू को भी कुल्हाडी से प्रहार कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया।

घायल खुशबू का ईलाज देवघर में कराया जा रहा है। वहीं घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी ने बक्सा तोड़ कर डेढ़ लाख नगदी व 70 हजार कीमत के जेवर भी लेकर फरार हो गया। हालांकि पुलिस ने हत्या के आरोपी दामाद नसीम अंसारी को पथरड्डा पहाड के समीप से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस आरोपी से पुछताछ कर रही है। मृतका असीरन बीबी के पति मो0 इशाक अंसारी के फर्द बयान पर आरोपी नसीम अंसारी के विरूद्ध थाने में हत्या, लूट व जानलेवा हमला करने का मामला दर्ज कर पुलिस आगे की कार्रवाई में जूट गई है। 

कैसे घटी घटना:

थाने में दर्ज मामले में मृतका के पति के द्वारा दिये गये बयान के अनुसार मंगलवार की रात उबिया गांव के मो0 इशाक अंसारी का सभी परिवार अपने घर में सोये हुये थे। इशाक अंसारी दिपावली पूजा के मौंके पर गोबरशाला मोड़ में पूजा देख रहा था व दोस्तों से मिल जुल रहा था। तभी रात के लगभग एक बजे पकरिया गांव का नसीम अंसारी घर के आंगन में प्रवेश किया। पहले जहां उनकी पत्नी खुशबू बीबी अपने भाभी के साथ सोई थी उस कमरे में प्रवेश किया। नसीम अपनी पत्नी को अपने साथ भगा कर ले जाना चाहता था। उसने कुल्हाडी और चाकु दिखाकर किसी को हल्ला नहीं करने अन्यथा जान से मार देने की धमकी दी। खुशबू की भाभी हसीना बीबी दौड़कर अपने देवर को जगाने उनके कमरे में गयी तो देखा कि दरवाजा से बंद है। हो-हल्ला करने पर नसीम अंसारी ने खुशबू के माथे पर कुल्हाड़ी से प्रहार कर दिया जिससे वो जमीन पर गीर गई। उसके बाद नसीम फरार हो गया। जब हसीना घटना की जानकारी देने सास के रूम में पहूंची तो देखा कि सास अपने बीस्तर पर खून से लथपथ है। घटना के बाद हसीना ने हो-हल्ला किया व देवर के कमरे का दरवाजा खोला। तभी अख्तर अंसारी ने घटना कि सूचना मोबाईल से अपने पिता इशाक अंसारी को दी। सूचना पर इशाक घर पहूंचे वहीं ग्रामीण भी जमा हो गये। दोनों को एम्बुलेंस से सीएचसी पहूंचाया गया. जहां चिकित्सक ने असीरन बीबी को मृत घोषित कर दिया। वहीं खुशबू को ईलाज के बाद देवघर रेफर कर दिया। दर्ज मामले में उल्लेख है कि आरोपी द्वारा बक्सा तोड़कर डेढ़ लाख नगदी व 70 हजार का जेवर भी ले गया है। इशाक अंसारी ने अपने बयान में कहा है कि बीते छह माह से उनके पत्नी व बेटी से दामाद का परिवारिक कलह था। जिसके चलते उनके पत्नी की हत्या की गई है। 

खुशबू व नसीम का हुआ था लव मैरेज:

हत्या के आरोप में गिरफ्तार नसीम ने अपना जूर्म कबुल कर लिया है। नसीम ने बताया कि खुशबू के साथ उनका लव मेरेज अप्रेल 2016 में हुआ था। परिजनों की मर्जी से दोनों की शादी हुई थी। नसीम ने अपना जुर्म कबुल करते हुए कहा कि जब उनकी पत्नी गर्भवती थी उस समय ससुर द्वारा गलत ईलाज के कारण उनके बच्चे की मौत हो गई थी। वहीं दो माह पूर्व पुनः उनकी पत्नी के गर्भवती होने पर सास व ससुर द्वारा दवाब देकर उनका एबॉर्शन करा दिया गया और उन्हें पत्नी से नहीं मिलने दिया जाता था। नसीम ने बताया कि वे घर के बगल लगे बांस के सहारे से छत पर चढ़ा व घर में प्रवेश कर घटना को अंजाम दिया। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles

Don`t copy text!