Reported by: जयदेव कुमार
पाकुड़।
पाकुड़ जिले के महेशपुर थाना अंतर्गत देवीनगर गांव के पास दो बाइक के बीच सीधी टक्कर हो गयी. जिसमे एक बाइक चालक रमेश मुर्मू गंभीर रूप से जख्मी हो गया.
जानकारी के अनुसार बाइक चालक रमेश महेशपुर से देवी नगर जा रहा था. इसी दौरान सामने से आती बाइक ने देवी नगर मोड़ के पास सामने से जोरदार टक्कर मार दिया। जिससे वाहन क्षतिग्रस्त हो गया और रमेश मुर्मू घायल हो गया। ग्रामीणों ने रमेश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां इलाज जारी है।
वहीं, बताया जा रहा कि सामने से आ रही बाइक का चालाक नशे में धूत होकर बाइक चला रहा था. बाइक चालक रोलाग्राम निवासी बताया जाता है।