Reported by: जयदेव कुमार
पाकुड़।

राजमहल लोकसभा के सांसद विजय हांसदा पाकुड़ जिले के महेशपुर दौरे पर थे।

दौरे के दौरान सांसद सर्वप्रथम बिष्टुपुर गांव पहुंचे और ग्रामीणों का हाल-चाल जाना। ग्राम में मुलभूत समस्या बिरसा आवाज को लेकर जिले के वरीय पदाधिकारी से बातचीत कर हल निकालने का आश्वासन दिया। बिष्टुपुर के बाद सांसद श्री हांसदा ने लखीपुर, रामपुर ,नयाग्राम, रामनाथपुर आदि गांव का भी दौरा किया और ग्रामीणों की समस्या से रूबरू हुए.
उन्होंने कहा कि ग्रामीण समस्या के निदान को लेकर मैं हमेशा तत्पर हूं और जब भी जनता को हमारी जरूरत पड़ती है मैं हमेशा सेवा के लिए तत्पर रहता हूं ।