देवघर/मधुपुर।

छठ पर्व काफी नज़दीक है. ऐसे में रविवार को सूबे के श्रम नियोजन मंत्री राज पलिवार ने मधुपुर झील तालाब छ्ठ घाट का निरीक्षण किया.

नगर पर्षद द्वारा बनाये जा रहे छ्ठ घाट के निर्माण कार्यों का मंत्री ने जायजा लिया. साथ ही छ्ठ घाट में छ्ठ व्रतियों को किसी तरह की परेशानी न हो. इसके लिए झील तालाब में अतिरिक्त जल डाले जाने की बात पेयजल विभाग से की. साथ ही तालाब के इर्द-गिर्द सीसीटीवी कैमरा लगाये जाने एवं तालाब के बीचों बीच विद्युत तार के खंभों के हटाये जाने का निर्देश विद्युत विभाग को दिया.
मौके पर एसडीओ योगेंद्र प्रसाद, पुलिस इंस्पेक्टर श्याम किशोर महतो, बीजेपी नगर अध्यक्ष अवणि भूषण, पप्पू यादव, गोविंद यादव, मुखिया सुशील सिंह, सचिन रवानी समेत पेयजल विभाग के पदाधिकारी आदि मौजूद थे.