देवघर।
धनबाद में दो से चार नवम्बर तक बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था. टूर्नामेंट में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी नेशनल स्तरीय बैडमिंटन टूर्नामेंट में खेलने जायेंगे।
राज्य स्तरीय बैडमिंटन टूर्नामेंट में देवघर की सोनाली दुबे ने बाज़ी मारी है. बेहतर खेल प्रदर्शन करते हुए सोनाली का चयन अंडर-19 बैडमिंटन टूर्नामेंट में सेलेक्शन हुआ है.
कोच अंकेश कुमार ने जानकारी दी कि पहली बार नेशनल स्तरीय बैडमिंटन टूर्नामेंट के लिए देवघर से किसी बालिका का चयन हुया है. जो हमारे लिए गर्व की बात है.
वहीं, देवघर पहुंचने पर बैडमिंटन संघ के द्वारा सोनाली दुबे को सम्मानित किया गया। इस दौरान संघ के सचिव कनिष्का कश्यप, पंकज चौधरी, अमरेश ज्योति, कुणाल, ज्ञान शाही आदि उपस्थित थे।
खिलाड़ी सोनाली को विशेष रूप से प्रोत्साहन के लिए जिला खेल प्राधिकार के पदाधिकारियों ने बधाई व शुभकामनाएं दी.