देवघर।
जसीडीह थाना क्षेत्र स्थित बीआईटी मेसरा के नजदीक रतनपुर गांव में उस वक्त सनसनी फैल गयी जब गांव के पास खाली फिल्ड से एक युवक की लाश बरामद हुई.
शव होने की सूचना मिलते ही जसीडीह थाना प्रभारी सदलबल घटना स्थल पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए देवघर सदर अस्पताल भेज दिया गया. वहीं, शव की पहचान नहीं हो पायी है. थाना प्रभारी ने बताया कि शव के पास अस्थमा की कुछ दवाई मिली है. प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि अस्थमा के बीमारी की वजह से सांस लेने में कठिनाई होने के कारण युवक की मौत हुई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही सारी बातें स्पष्ट हो पाएगी.
अज्ञात शव की पहचान हो सके इसके लिए 72 घंटे तक शवगृह में शव को रखा जाएगा और प्रचार प्रसार किया जाएगा ताकि पहचान हो जाने के बाद शव को उनके परिजनों के हवाले किया जा सके. मामले को लेकर पुलिस आवश्यक जांच पड़ताल के साथ साथ शव की पहचान करने में जुटी हुई है.