spot_img
spot_img

मधुपुर को सीधे दिल्ली के लिए मिली पहली ट्रेन, ‘हमसफर एक्सप्रेस’ की समय सारणी जारी

Edited by: शबिस्ता आज़ाद 

देवघर/मधुपुर।

मधुपुर से दिल्ली के लिए पहली बार सीधी ट्रेन की सौगात मधुपुरवासियों को मिली है. हमसफर एक्सप्रेस हर शुक्रवार की शाम मधुपुर से दिल्ली (आनन्द विहार) के लिए खुलेगी। 

यह ट्रेन गुरुवार को दिल्ली (आनन्द विहार) से शाम 4 बजकर 55 मिनट में खुलकर शुक्रवार को सुबह 11 बजकर 30 मिनट पर मधुपुर पहुँचेगी। मधुपुर से यह ट्रेन शुक्रवार को शाम 5 बजकर 40 मिनट पर खुलकर आनन्द विहार शनिवार को 11 बजकर 05 मिनट पर पहुँचेगी। इस ट्रेन के सभी कोच एसी थ्री टायर हैं. 

स्टेशन

हमसफर एक्सप्रेस मिलने की ख़ुशी गोड्डा सांसद डॉ. निशिकांत दुबे ने फेसबुक पोस्ट के ज़रिये ज़ाहिर की है. उन्होंने लिखा है कि आख़िर आज़ादी के बाद पहली बार मधुपुर से दिल्ली के लिए ट्रेन हमसफ़र मिल ही गया. जिसके लिए प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री व रेल मंत्री का आभार। 

उन्होंने कहा है कि धीरे – धीरे यह ट्रेन सातों दिन चलेगी। इसके सभी कोच एसी थ्री टायर हैं। इस ट्रेन का किराया लगभग ग़रीब रथ के बराबर ही है।

बता दें, कि यह ट्रेन मधुपुर से खुलकर जसीडीह, झाझा, किउल, मोकामा, पटना , आरा, बक्सर, DDU, एलाहाबाद, और कानपुर स्टेशन पर रुकेगी उसके बाद आनंद विहार पहुंचेगी। 

वहीं, हमसफर एक्सप्रेस मिलने पर मधुपुर वासियों में ख़ासा उत्साह देखा जा रहा है. सभी ने सांसद निशिकांत को इस सौगात के लिए धन्यवाद दिया है. 

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Don`t copy text!