spot_img

पाकुड़: भारी मात्रा में विस्फोटक के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार

Bihar: दोहरे हत्याकांड में 35 को उम्रकैद की सजा

Reported by: जयदेव कुमार 

पाकुड़।

पाकुड़ एसपी शैलेन्द्र प्रसाद वर्णवाल को गुप्त सूचना मिली थी. उसी सूचना पर पाकुड़ जिले के मालपहाड़ी ओपी पुलिस ने 3100 पीस विस्फोटक जिलेटीन और 1510 पीस डेटोनेटर के साथ मेघराय किस्कु को गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार मेघराय किस्कु से पुछताछ कर बड़ा खुलासा हुआ है. पुलिस को बताया कि पत्थर खदान व्यवसायी नवीन जैन के विस्फोटक उसके आवास पर रखा हुआ था. अब पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. बड़े पैमाने में विस्फोटक कहा से मॅगाया गया था और कहॉ खपाया जाना है. इन बिन्दु पर पुलिस जॉच कर रही है।

आरोपी

एसपी शैलेन्द्र प्रसाद वर्णवाल ने पत्रकार सम्मेलन में जानकारी देते हुए कहा कि गुप्त सूचना के आधार पर मालपहाड़ी ओपी पुलिस राजकिशोर मिश्रा, प्रभारी मालपहाड़ी उदय कुमार सिंह, सहायक अवर निरीक्षक सहित ओपी सशस्त्र बल छापेमारी कर विस्फोटक के जखीरा के साथ घर से मालिक को गिरफ्तार किया है । गिरफ्तार मेघराय किस्कु से पुछताछ से पता चला है कि पत्थर व्यवसायी नवीन जैन का विस्फोटक उसके घर पर रखा था.  अवैध विस्फोटक रखने के आरोप में मेघराय किस्कु को गिरफतार कर जेल भेज दिया गया । पुलिस हर बिन्दु पर जॉच कर कारवाई करेगी। मौके पर एसडीपीओ अशोक कुमार सिंह,राजकिशोर मिश्रा प्रभारी मालपहाड़ी मौजूद थे । 

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Don`t copy text!