spot_img
spot_img

गैंस ऑफ वासेपुर के अपराधियों तक सूचना पहुंचाने और रंगदारी वसूलने का आरोपी गिरफ्तार

Reported by: बिपिन कुमार

धनबाद।

वैसे तो गैंग्स ऑफ वासेपुर के तमाम अपराधी झारखंड के विभिन्न जेलों में बंद हैं। लेकिन उनके नाम पर रंगदारी वसूली का काम आज भी निरंतर जारी है और इसकी जिम्मेवारी कुछ लोकल गैंग ने संभाल रखी है। 

क्या है मामला: 

ताजा घटनाक्रम में वासेपुर इलाके के शाहबुद्दीन और मुन्ना खान नामक शख्स पर यह आरोप लगा है कि समाज में रहकर ये उन लोगों की जानकारी एकत्रित करता है जो आसपास में रहकर जमीन या घर की खरीदारी कर रहे होते हैं। अपने नेटवर्क के माध्यम से वह इसकी सूचना जेल में बंद अपराधियों तक पहुंचाते हैं और फिर उनके नाम पर रंगदारी वसूली का कार्य शुरू होता है। इसी क्रम में पुलिस ने आज मुन्ना खान को गिरफ्तार किया है. जबकि शाहबुद्दीन जिला छोड़कर फरार हो गया है।

आरोपी के परिजन ने कहा, छूठे आरोप में फ़साया जा रहा: 

वहीं गिरफ्तार मुन्ना खान की सास का कहना है कि उसका दामाद महज एक ड्राइवर है और उसका काम अपने मालिक का गाड़ी चलाना ना कि सूचनाओं को यहां-वहां प्रेषित करना है. आरोप है कि पुलिस ने नाहक मुन्ना को परेशान किया उसे गिरफ्तार किया और अब जेल भेजने की तैयारी कर रही है।

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Don`t copy text!