spot_img
spot_img
होमखबर'रन फॉर यूनिटी' में पूरे गिरिडीह ने लगाई दौड़

‘रन फॉर यूनिटी’ में पूरे गिरिडीह ने लगाई दौड़

Reported by: आशुतोष श्रीवास्तव 

गिरिडीह।

राष्ट्रीय एकता दिवस को लेकर जिला प्रशासन द्वारा आयोजित रन फॉर यूनिटी में आज पूरे गिरिडीह ने दौड़ लगाया।

राष्ट्रीय एकता दौड़ में ढाई हज़ार स्कूली बच्चो के साथ प्रशासनिक अधिकारी व जनप्रितिनिधि समेत सीआरपीएफ जवानो ने भी भाग लिया। राष्ट्रीय एकता दिवस की शुरुआत संकल्प शपथ के साथ हुई. रन फॉर यूनिटी में भाग लेने आये तमाम लोगो को देश की एकता और अखंडता बनाये रखने के लिए शपथ दिलाया गया.

आज दिन भर एकता दिवस को लेकर विभिन्न कार्यक्रम किये गए। जिसमें जिला मुख्यालय,  अनुमंडल, प्रखंड व थाना स्तर पर यह आयोजन हुआ। दरअसल, रन फॉर यूनिटी का आयोजन लोगों में राष्ट्रीय एकता, अखंडता व सुरक्षा की भावना को जागृत करने के लिए किया गया। जिसमें जिला पुलिस के जवान, सीआरपीएफ व एनसीसी के कैडेट शामिल हुए। इन सब के अतिरिक्त वाद-विवाद प्रतियोगिता, सांस्कृतिक कार्यक्रम, विद्यालय व कॉलेजों में राष्ट्रीयता एकता दिवस से संबंधित अन्य प्रतियोगिता भी आयोजित हुई। रन फोन युनिटी की शुरूआत के पहले सरदार बल्लभ भाई पटेल के तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी गयी। 

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Floating Button Get News Updates On WhatsApp
Don`t copy text!