spot_img
spot_img

मिलावटी दूध के कारोबार पर नज़र, कारोबारियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई


जामताड़ा।

जामताड़ा के अनुमंडल पदाधिकारी उमाशंकर प्रसाद ने मिलावटी दूध कारोबारियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है।

एसडीओ ने बाजार में बिक रहे दूध का सैंपल इकट्ठा किया है। लगातार शिकायत मिल रही थी की जामताड़ा के विभिन्न दुकानों में विभिन्न कंपनियों के दूध केमिकल मिलाकर बेचे जाते हैं। इसी शिकायत के आधार पर कई दुकानों में सैंपल इकट्ठा किए गए और फॉरेंसिक जांच के लिए लैब भेजा गया।

यह कार्रवाई जामताड़ा के रेलवे स्टेशन रोड में की गई। यहां विभिन्न कंपनी के पैकेट बंद दूध बेचे जाते हैं और लगातार यह शिकायत मिल रही थी कि जा रहे हैं वह मिलावटी है और उसमें केमिकल मिलाया जा रहा है।

एसडीओ ने यहां 3 दुकानदारों के यहां छापेमारी की और विभिन्न तीन कंपनियों के दूध के सैंपल इकट्ठा किए। एसडीओ ने बताया कि जब्त किये गए सैंपल फॉरेंसिक जांच के लिए लैब में भेजा जाएगा और वहां से जांच रिपोर्ट आने के बाद दुकानदारों पर कार्रवाई की जाएगी। बहरहाल, मिलावटी दूध बेचने वालों में एसडीओ की कार्यवाही के बाद हड़कंप मच गया है।

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Don`t copy text!