Reported by: बिपिन कुमार
धनबाद।
सीबीआई एसपी धनबाद के निर्देश पर बीसीएसीएल के कुसुंडा एरिया 6 के बंद अलकुसा कोलियरी में सीबीआई ने छापामारी ओवर मैन और एक महिला प्यून को गिरफ्त में लेकर की है.
घंटो चली पूछताछ, दोनों को ले गए साथ :
ओवर मैन महेश शर्मा और महिला प्यून को सीबीआई साथ ले गयी. सीबीआई इंस्पेक्टर राहुल प्रियदर्शी के नेतृत्व में छापेमारी की गयी है. छापा से कोलियरी कर्मियों में हड़कंप है. बताया जा रहा है कि अलकुसा कोलियरी में कार्यरत प्यून मंसूर मिया से संडे होलि-डे बनाने को लेकर पैसे की मांग की गई थी. इसकी शिकायत पर सीबीआई की टीम ने की कारवाई की है.