spot_img
spot_img
होमखबरदेवघर: 'रन फॉर यूनिटी' में दौड़े शहरवासी, ली एकता की शपथ

देवघर: ‘रन फॉर यूनिटी’ में दौड़े शहरवासी, ली एकता की शपथ


देवघर।

सरदार बल्लभ भाई पटेल की जन्मतिथि को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जा रहा है. आज देवघर में रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया.

दौड़

कार्यक्रम के दौरान स्थानीय कमलकांत नरौने स्टेडियम में पहले युवाओं को शपथ दिलाई गई. उसके बाद गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे और उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा सहित एक दर्जन अधिकारियों ने हरी झंडी दिखाकर दौड़ को रवाना किया।

शपथ

रन फॉर यूनिटी स्टेडियम से होते हुए बजरंगी चौक, टावर चौक होते हुए पटेल चौक पहुंची और वहां सरदार पटेल की प्रतिमा पर माला अर्पण किया गया. इस मौके पर सैकड़ों की संख्या में युवाओं और अधिकारियों ने दौड़ में हिस्सा लिया।

दौड़

मौके पर सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि सरदार पटेल की जो भुमिका थी इस देश को एक सूत्र में पिरोने में उसका युवाओं को संदेश देना कार्यक्रम का मकसद है. रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम के तहत युवाओं को देश और महापुरुषों के बारे में जानकारी हो. इसके लिए यह कार्यक्रम का आयोजन किया गया. साथ ही देश की जनता को एक सूत्र में पिरोया जाए और एकता बनी रहे इसके लिए कोशिश की जा रही है। 

माल्यार्पण

उपायुक्त ने कहा कि यह सद्भावना दौड़ के ज़रिये सबको एक साथ मिलजुल कर देश के विकास में अपना योगदान दें इसके लिए यह पहल की जाती है. सैकड़ों की संख्या में पूरे जोश के साथ युवाओं ने हिस्सा लिया यह बताता है कि पूरा देश जाति धर्म से ऊपर उठकर भाई-भाई जैसे मिलकर देश को आगे बढ़ाने की सोच रखते हैं. 

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Floating Button Get News Updates On WhatsApp
Don`t copy text!