spot_img

गोड्डा लोस सीट पर कांग्रेस का होगा उम्मीदवार: फुरकान

Edited by: शबिस्ता आज़ाद 

देवघर।

विरोधी दलों के महागठबंधन में गोड्डा लोकसभा सीट को लेकर अपनी-अपनी दावेदारी का खेल दिलचस्प मोड़ लेता जा रहा है.

एक ओर राजनीति गलियारों से जहां जेवीएम के प्रदीप यादव की उम्मीदवारी की सुगबुगाहट आनी शुरू हो गयी है. तो पिछले चुनाव में दूसरे नंबर पर रही कांग्रेस कहां पिछे रहने वाली है. देवघर जिला कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में सर्वसम्मति से कांग्रेस ने इस सीट पर अपनी दावेदारी ठोक दी है.

देवघर जिला कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में गोड्डा लोकसभा से कांग्रेस की उम्मीदवारी का प्रस्ताव पारित किया गया है. बैठक में इस बात पर आम सहमति बनी कि पिछले लोकसभा चुनाव में तीन लाख से ज्यादा वोट लाकर कांग्रेस उम्मीदवार दूसरे नंबर पर रहे थे. ऐसे में गठबंधन होने की स्थिती में भी कांग्रेस का उम्मीदवार ही चुनाव लड़ेगा. इस आशय का प्रस्ताव पारित कर प्रदेश अध्यक्ष को भेज दिया गया है. 

अब, देखना दिलचस्प होगा कि महागठबंधन से किस पार्टी की उम्मीदवारी तय होती है. 

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Don`t copy text!