गिरिडीह।
बेंगाबाद थाना क्षेत्र में अपराधियों ने बीती रात जमकर उत्पात मचाया। इस दौरान अपराधियों ने यहां क्वार्ज़ स्टोन फैक्ट्री से मोटरसाइकिल, मशीन के कीमती पार्ट पुर्जे, सहित लाखो के सामान ले उड़े।
बताया गया कि अपराधी करीब 15 से 20 की संख्या में थे। मौके पर अपराधीयों ने फैक्ट्री में कार्यरत चौकीदार को बंधक बना कर घटना को अंजाम दिया है। यहां गदर मचाने के बाद अपराधियो ने फिटकोरिया गांव स्थित मोबाइल टावर के पास पहुँचे और सेल्टर रूम में रखे 48 बैटरी भी ले कर भागे खड़े हुए।
घटना की सूचना के बाद पुलिस ने छापेमारी करते हुए साहेब मिनरल ग्रैंडर फैक्ट्री से लाखों की चोरी की समान को बरामद किया है। फिलहाल, बेंगाबाद थाना क्षेत्र की पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है। साथ ही मिनरल फैक्ट्री के संचालकों को अपनी जाँच के रडार पर रखा है।