धनबाद।
कोयलांचल की सड़कों पर आज सुबह फिर से रफ्तार का कहर देखने को मिला। तेज रफ्तार बस ने मोटरसाइकिल सवार झाड़ू डीह निवासी रेल कर्मी धरमेंदर कुमार को अपने चपेट में लिया। घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत बाइक सवार की हो गयी।
बरवाअड्डा थाना क्षेत्र का मामला:
घटना बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के भेलाटाँड़ DPS हीरक ब्रांच के निकट की है। घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर बस में तोड़फोड़ के बाद छत पर रखे समान की लूटपाट भी की। पत्थर से अवरुद्ध कर हीरक बाईपास को जाम कर दिया।
असामाजिक तत्वों ने बस को किया आग के हवाले:
कुछ असामाजिक तत्वों ने मौके का फायदा उठाकर बस में आग भी लगा दिया है। फिलहाल, पुलिस घटना स्थल पर पहुंच चुकी है और लोगों को समझा बुझाकर सड़क जाम हटवाया और शव को कब्जे में लेकर पीएमसीएच भेजा।