देवघर।
इन दिनों देवघर में लगातार चोरी और छिनतई का मामले में इज़ाफ़ा हो रहा है. ऐसे में नगर थाना क्षेत्र के कास्टर टाउन स्थित साईं मंदिर में चोरी की घटना सामने आई है.
जहाँ देर रात चोरों ने साई मंदिर का ग्रिल तोड़कर साई मंदिर में लगे पंखे और चांदी के बर्तन पर हाथ साफ कर लिया। वही चोरो ने दान पेटी पर भी छेड़ छाड़ किया। मगर दान पेटी नही खुला। जिससे दान की गयी राशि बच गयी।
वही मंदिर के सदस्य की माने तो चोरो ने ग्रिल काटकर बाबा साईं की पूजा करने वाली चांदी की बर्तन और पंखा को ले गए. वहीं, मंदिर के शीशे भी तोड़ दिए है. लगभग 40 से 50 हजार का साई मंदिर की सम्पति की चोरी हुई है.
मामले की जानकारी नगर थाना को दी गयी। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।