गिरिडीह।
गिरिडीह के लौह कारखाने प्रदूषण फैला कर तो मौत बांट ही रहे हैं। साथ-साथ इन कारखानों के अंदर की मशीनें भी रह-रहकर इंसानी जान को लील रही है।
अब तक यहां के लौह कारखानों नें कई दर्जन लोगों की बलि ले ली है। सोमवार को फिर एक दर्दनाक हादसा बालमुकुंद टीएमटी फैक्ट्री में हुआ। काम के दौरान मशीन की जद में आने से देवघर जिला के चुंजो- अंबाडीह निवासी जयप्रकाश सिंह की मौत हो गई। बताया गया कि वह फैक्ट्री के अंदर प्लांट में काम कर रहे थे। इसी दौरान हादसा हुआ जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद उन्हें तुरंत ही सदर अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
फिलहाल घटना को लेकर मुफस्सिल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और परिजनों को बुलाकर आगे की कार्रवाई कर रही है। गौरतलब है कि यहां के लौह कारखानों में हादसों की फेहरिस्त लंबी होती जा रही है। बताया जाता है कि बालमुकुंद फैक्ट्री में श्रमिकों के सुरक्षा मानकों की धज्जियां उड़ाई जा रही है। जिसका खामियाजा कामगारों को भुगतना पड़ रहा है।