Edited by: शबिस्ता आज़ाद
देवघर।
रेल मंत्री व मित्र पियुष गोयल व मेरे बीच आज बनी सहमति, गोड्डा लोकसभा को मिलेगा हमसफ़र एक्सप्रेस, ट्रेन पूर्णतया केवल थ्री टायर वातानुकूलित है,यह ट्रेन मधुपुर से दिल्ली (आनन्द विहार) तक जाएगी।
अभी यह सप्ताह में तीन दिन चलेगी,जिस दिन पूर्वा एक्सप्रेस नहीं होगी।समय ,दिन व पूरे विवरण की जानकारी बाद में दी जाएगी। प्रधानमंत्री जी, मुख्यमंत्री जी व रेल मंत्री जी का आभार
&&&&&&