देवघर।
सोमवार सुबह से ही घने कोहरे की धुंध ने पूरे देवघर जिले को अपने आगोश में ले लिया, सुबह उठते ही लोगों को ठंड का एहसास होने लगा।
सर्दी की दस्तक:
कोहरे की चादर से लिपटी बाबानगरी में ठंड का एहसास लोगों को होने लगा है. देवघर व मधुपुर समेत आसपास के अन्य इलाकों में अहले सुबह ही चारों ओर कोहरे की चादर मानों ढक गई. लोगों ने ठंड से बचने के लिए गर्म कपड़े अपने संदूकों और अलमीरा से निकालने की कवायद शुरु कर दी है. मौसम विभाग के अनुसार इस वर्ष ठंड काफी होने की संभावना बतायी जा रही है.
वहीं, अहले सुबह कोहरे और ठंड के चलते जनजीवन पर थोड़ा असर रहा। सड़कों पर वाहन यातायात प्रभावित हुआ तो वहीं, स्कूल पहुंचने में बच्चों को दिक्कत हुई. लोगों का मानना है कि कोहरे ने अचानक अक्टूबर के आखिरी सप्ताह में ही दिसंबर जैसे मौसम का एहसास करा दिया है। अब ठंड धीरे-धीरे बढ़नी शुरू हो गयी है.