spot_img
spot_img

बीजेपी कार्यकर्त्ता पहुंचे बीजेपी सांसद को घेरने,सांसद ने कहा-कानून व्यवस्था चिंता का विषय  

Reported by: बिपिन कुमार

धनबाद।

कोयलांचल धनबाद में भाजपाइयों पर आपराधिक हमले से नाराज भाजपा कार्यकर्ताओं ने धनबाद सांसद पशुपति नाथ सिंह के आवास पर ‘घेरा डालो, डेरा डालो’ नारा के साथ धरना पर बैठ गए। कार्यकर्ता मांग कर रहे है कि भाजपा कार्यकर्ताओं पर हमला करने वाले अपराधी जल्द गिरफ्तार किये जाए, साथ ही सिंदरी इंस्पेक्टर और डीएसपी का तत्काल तबादला किया जाए।

बीजेपी कार्यकर्त्ता पहुंचे बीजेपी सांसद को घेरने :

आज सुबह धनबाद सांसद पशुपति नाथ सिंह के आवास पर दर्जनों सिंदरी भाजपा कार्यकर्ताओं का हुजूम एकाएक उमड़ पड़ा। सभी कार्यकर्ता ‘घेरा डालो डेरा डालो’ का नारा लगाते हुए उनके आवास परिसर में ही धरना पर बैठ गए और अपनी मांगों को लेकर नारेबाजी करने लगे। दरअसल, सभी भाजपा कार्यकर्ता पिछले दिनों सिंदरी भाजपा नगर अध्यक्ष विजय सिंह और शैलेंद्र सिंह पर हुए हमले के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर यहाँ पहुंचे थे। उन्होंने सांसद से मांग की है कि जबतक हमलावरों को गिरफ्तार नहीं किया जाता, सिंदरी इंस्पेक्टर और डीएसपी को यहाँ से तबादला नहीं किया जाता है तबतक ये धरना यूँ ही जारी रहेगा।

धनबाद कानून व्यवस्था चिंता का विषय:

वही धनबाद के सांसद पीएन सिंह ने भी कहा कि धनबाद में आये दिन लोगो पर हमला हो रहा है. कही न कही अपराधियों के बीच पुलिस का खौफ नहीं है. जिसका नतीजा आज हमारे कार्यकर्त्ता ही मेरे खिलाफ आंदोलन कर रहे है. साथ ही सांसद ने कहा कि लोगो के बीच असुरक्षा है. ये चिंता का विषय है और पुलिस लापरवाह बनी है. 

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Don`t copy text!