साहेबगंज।
साहेबगंज जिला मुख्यालय से दस किलोमीटर दूर स्थित कोदरजना का रहने वाला सी आर पी एफ जवान जुमन अली देश की सुरक्षा के लिए लड़ते हुए शहीद हो गया.
25 वर्षीय जुमन अली जम्मू कश्मीर में मुठभेड़ में गोली लगने से जख्मी हो गए. जिन्हे अस्पताल में भर्ती कराया गया था. लेकिन, इलाज के दौरान जवान ने दम तोड़ दिया। शहिद जवान की शादी अभी सात महीने पहले ही हुई थी. और उनकी पत्नी गर्भवती है।
परिवार वालों ने जब से यह खबर सुनीं है तब से उनका रो-रो कर बुरा हाल है. घर पर गांव वालों की भीड़ लगी है. शहिद जवान की पार्थिव शरीर आज रात को गांव पहुँचने की संभावना है.