गिरिडीह।
गिरिडीह पुलिस लाइन में गुरुवार को डीएसपी, इंस्पेक्टर और थाना स्तरीय पदाधिकारियों की एक बैठक गिरिडीह एसपी सुरेंद्र कुमार झा की अध्यक्षता में संपन्न हुई।
बैठक में तमाम एसडीपीओ समेत कई अन्य वरीय पुलिस अधिकारी भी मौजूद रहे। बताया गया कि पुलिस के लिए फिलहाल 30 दिन का टाइम फ्रेम तय किया गया है। जिसमें वर्ष 2000 से लेकर अब तक जितने भी फरार अभियुक्त हैं और जिन पर भी चार्जसीट सबमिट किया गया है, उनकी गिरफ्तारी सुनिश्चित करनी है। साथ ही उनके सजा के बिंदु पर भी रिपोर्ट तैयार करने के लिए यह बैठक बुलाई गई है।
बताया गया कि महज 30 दिन के अंदर लंबे पीरियड का रिपोर्ट तलब किया गया है। इस टास्क को पूरा करने का जिम्मा सभी को सौपा गया है। युद्ध स्तर पर अब सभी लग जाए और 18 साल का रिपोर्ट कार्ड सभी तैयार करेंगे। इस दौरान एसपी सुरेंद्र कुमार झा ने उपस्थित पुलिसकर्मियों से अपराध संबंधित जानकारी ली. साथ ही साथ कई दिशा निर्देश दिए।
इस दौरान उन्होंने कई पुलिसकर्मियों की जमकर क्लास भी ली। जिस थाना में पुलिसकर्मी सही ढंग से काम नहीं कर रहे थे, उन्हें सुधर जाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि गिरिडीह जिले को हर हाल में अपराध और नक्सल मुक्त बनाना है। पुलिसकर्मी पूरी सक्रियता से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें। जनता की उम्मीदों पर खरा उतरना प्राथमिकता है।
एसपी ने बताया कि पिछले माह 60 से 70 फीसदी केस का निष्पादन हुआ है. जो थानेदार सही तरीके से काम नहीं कर रहे उन्हें बेहतर कार्य करने के लिए निर्देश जारी किया गया है. समीक्षात्मक बैठक में तिसरी समेत कई थाना के थाना प्रभारी को बेहतर कार्य के लिए सम्मानित किया गया.