spot_img
spot_img

स्कूली बच्चों को साइबर अपराध से बचने के गुर सीखा रहीं साइबर डीएसपी नेहा बाला

Reported by: राजकुमार 

देवघर।

आए दिन साईबर अपराधियों द्वारा अपने शिकंजे में भोले-भाले लोगों को फंसाने की सूचना मिलते रहती है. बल्कि कभी कभी तो उंचे पदों पर बैठे लोग भी झांसे में आकर साइबर अपराधियों के शिकार बन जाते हैं. ऐसे में लोगों को जागरूक रहने की जरूरत है.

जागरूकता सिर्फ बड़ों में ही नहीं बच्चों में भी होनी चाहिए इसलिए बुधवार को देवघर साईबर डीएसपी नेहा बाला जसीडीह संत फ्रांसिस स्कूल पहुंची और वहां सिनियर क्लास के बच्चों को साईबर अपराध से बचने के प्रति जागरूक किया. साईबर डीएसपी द्वारा कई प्रकार की आवश्यक जानकारी स्कूल के छात्र छात्रा और शिक्षकों को दी गयी.

इस कार्यक्रम का उद्येश्य यह था कि अगर बच्चे जागरूक रहेंगें तो घर के अन्य सदस्यों को भी जागरूक करेंगें और आसपास के लोगों को भी इस संबंध में जानकारी देंगे ताकि लोग साईबर अपराधियों के झांसे में नहीं आ सकें.

इस अभियान के संबंध में साईबर डीएसपी ने बताया कि यह डिजिटल अवेयरनेस प्रोग्राम था. डिजिटल स्पेस और साईबर स्पेस में क्या क्या लोगों के साथ हो सकता है. इसके लिए बच्चों को जागरूक होना बहुत ही जरूरी है. बच्चे डिजिटल स्पेस से कैसे अपने आप को प्रोटेक्ट कर सकते हैं इस संबंध में भी आवश्यक जानकारी दी गयी. वहीं साईबर डीएसपी ने मुख्य रूप से यह बताया कि कोई भी व्यक्ति अपने प्राईवेट डाटा की सिक्युरिटी एवं प्रोटेक्शन जितना सिक्योर रखेंगें उतना ज्यादा लोग अपने आप को प्रोटेक्ट कर सकेंगें.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles

Don`t copy text!