देवघर।
चितरा-बासुकिनाथ रेल लाइन का शिलान्यास नवम्बर में होगा। इस बात की जानकारी गोड्डा लोकसभा सांसद डॉ. निशिकांत दुबे ने दी.
एमपी निशिकांत दुबे ने बताया कि आज रेलवे बोर्ड के चेयरमैन अश्विनी लोहानी से आज मुलाक़ात हुई. मुलाक़ात के दरमियान यह तय हुआ कि चितरा-बासुकिनाथ रेल लाइन का शिलान्यास जल्द ही नवंबर माह के किसी तारीख को होगा। सांसद ने बताया कि इस रेल परियोजना की कुल लगात 864 करोड़ रूपये है. जिसका आधा राज्य सरकार वहन करेगी और आधा केंद्र सरकार।
सांसद ने इस परियोजना को लेकर ख़ुशी का इज़हार करते हुए बताया कि यह नया रेल मार्ग क्षेत्र के विकास में मिल का पत्थर साबित होगा।
उन्होंने परियोजना के लिए प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री व रेल मंत्री का आभार व्यक्त किया। और बिशेष तौर पर सूबे के कृषि मंत्री रणधीर सिंह को बधाई दी जो इस योजना के लिए लगे रहे। सांसद ने अपनी इस ख़ुशी का इज़हार अपने फेसबुक पोस्ट के ज़रिये भी किया है.