पाकुड़।
लिट्टीपाड़ा थाना क्षेत्र के लिट्टीपाड़ा कुंजबोना मुख्य सड़क लबदाघाटी के समीप मोटरसाइकिल दुर्घटना में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये।
तीनो घायलो को प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए पाकुड़ भेज दिया गया। जानकारी के अनुसार मोटरसाइकिल सवार डमरू गांव से लिट्टीपाड़ा दुर्गा मेला देखने आ रहे थे कि लबदाघाटी के समीप एकाएक मोटसाइकिल का संतुलन बिगड़ने से दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. जिससे मोटरसाइकिल में सवार डमरू गांव निवासी सुशील हेम्ब्रम ,मरांगमई हांसदा व बड़ा सरसा निवासी गंगा राम गंभीर रूप से घायल हो गये।
ग्रामीणों द्वारा घटना की सूचना पुलिस को दी गयी। एएसआई प्रमोद राय ने घटना स्थल पर पहुंच कर सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहाँ डॉ अरविंद कुशल एक्का के द्वारा प्राथमिक इलाज कर इलाज तीनो को बेहतर इलाज के लिए पाकुड़ रेफर कर दिया। डॉ एक्का ने बताया तीनो घायलो की स्थिति गंभीर है। सुशील हेम्ब्रम का दाहिना पैर व दोनो हाथ टूट चुका है. वही गंगा राम को सर में गंभीर चोट आई है एवं महिला को गंभीर अंदुरनी छोटे आई है। तीनो को बेहतर इलाज के लिए पाकुड़ भेजा दिया गया.