spot_img
spot_img
होमखबरबिरसा मुंडा पार्क में प्रेमी जोड़े कर जाते हैं सारी हदें पार,घिनौनी...

बिरसा मुंडा पार्क में प्रेमी जोड़े कर जाते हैं सारी हदें पार,घिनौनी हरकत के कारण नहीं जाते हैं सै

Reported by: बिपिन कुमार

धनबाद।

धनबाद के लोगों का मनोरंजन, बच्चों के खेलने-कूदने और बुजुर्गों की चहलकदमी के लिए जिस उम्मीदों से बिरसा मुंडा पार्क की स्थापना की गई थी. आज वह सब धूमिल हो गई है। बच्चों और लोगों के मनोरंजन का अधिकांश समान टूट चुका है, अब पार्क में अश्लीलता के कारण सैलानी जाने में कतराते है जिसका असर सरकर के राजस्व पर भी हो रहा है.

पार्क में प्रेमी जोड़े अश्लील हरकत करते दिखे: 

धनबाद के बाईपास के पास बना बिरसा मुंडा पार्क जिला ग्रामीण विकास अभिकरण धनबाद के अधीन है। पार्क की चाहरदीवारी के अंदर होने वाली अश्लील हरकतों को लेकर दो वीडियो सामने आए हैं। इन दोनों में दो युगल जोड़े अंतरंग संबंध स्थापित करते नजर आ रहे हैं। इसके अलावा पार्क परिसर में काफी संख्या में आपत्तिजनक सामान बिखरा हुआ देखा जा सकता है। जिसकी वीडियो हम दिखा नहीं सकते हैं. पार्क के अंदर होने वाली इन हरकतों ने यहां की व्यवस्था पर सवाल खड़ा कर दिया है। सवाल उठता है कि पार्क में लगे सीसीटीवी कैमरे काम करते भी हैं या नहीं। पार्क में तैनात सुरक्षा प्रहरियों के रहने और ना रहने का कोई औचित्य है या नहीं। इसके अलावा भी दर्जनों सवाल हैं जो धनबाद शहर के एक मात्र पार्क का बेड़ा गर्क करने के लिए काफी हैं।

धनबाद डीडीसी ने दिया जांच का आदेश: 

वही धनबाद डीडीसी ने कहा की पार्क में काफी अनियमितता का बड़ा खुलासा हुआ। संचालक द्वारा डुप्लीकेट टिकट की बिक्री की जा रही थी। नकली टिकट बेच कर संचालक ने विभाग को लाखों का चुना लगाया है। इसके अलावा पार्क के अधिकांश झूला टूट चुका है। फुलवारी भी ठीक नहीं है। साथ ही डीडीसी ने पार्क में लगे सीसीटीवी कैमरे ठीक नहीं रहने पर पार्क संचालक पर कारवाई की बात कही है. 

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Floating Button Get News Updates On WhatsApp
Don`t copy text!